रूस के विदेश मंत्री रात पालम हवाईअड्डे पर पहुंचे, आज विदेश मंत्री जयशंकर से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 03:47 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत और रूस के बीच होने वाली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रविवार देर रात दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर पहुंचे। वह आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलेंगे। 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज (सोमवार) को द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।  राष्ट्रपति पुतिन आज दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद भारत और रूस के बीच होने वाली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 के बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह पहली आमने-सामने बैठक होगी।

इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, तकनीक, व्यापार और निवेश समेत कई अहम क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने को लेकर समझौते होंगे। इसके साथ ही इस शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-रूस संयुक्त उद्यम के तहत उत्तर प्रदेश के अमेठी के कोरवा में पांच लाख से अधिक राइफलों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News