रूस यूक्रेन जंग में दिखी मानवता की मिसाल- भारत लौटते समय छात्रा अपने पालतू कुत्ते को भी साथ लेकर वापिस लौटी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 01:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मानवता ही इंसान का सबसे बड़ा धर्म है ऐसी ही एक मिसाल रूस यूक्रेन जंग में देखने को मिली। बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार जोरों-शोऱो से आप्रेशन गंगा चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक 1300 के करीब छात्र वापिस भारत आ चुके हैं। रूस यूक्रेन जंग में जहां भारतीयों को सरकार वापिस लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है वहीं इस बीच एक बेहद दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला।
 

दरअसल, भारत लौट रही एक छात्र अपने साथ अपने एक पालतु कुत्ते को भी वापिस भारत लेकर पहुंची।  रिपोर्ट के मुताबिक़, छात्रा का नाम आर्या ऑल्द्रन है जो केरल की रहने वाली है।  जब वह भारत पहुंची तो उसके हाथों में साइबेरियन हस्की देखने को मिला। उसके चेहरे पर खुद और अपने पालतू कुत्ते को वहां से सुरक्षित निकलने पर बेहद खुशी देखी जा सकती है।
 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आर्या यूक्रेन के विन्नित्सा में स्थित नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा है। केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी का कहना है कि आर्या इडुक्की जिले की रहने वाली है। उनका कहना है कि दुनिया ऐसे ही प्यार से चलने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News