आखिर अंबाला ही क्यों रहता है लड़ाकू विमानों का आशियाना, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: रूस से सुखोई विमानों की खरीद के करीब 23 साल बाद, नये और अत्याधुनिक पांच राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से आज यहां, देश के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंबाला एयर बेस पर पहुंच गया। इन विमानों के वायुसेना में शामिल होने के बाद देश को आस-पड़ोस के प्रतिद्वंद्वियों की हवाई युद्धक क्षमता पर बढ़त हासिल हो जाएगी। निर्विवाद ट्रैक रिकॉर्ड वाले इन राफेल विमानों को दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है। फ्रांस के बोरदु शहर में स्थित मेरिगनेक एयरबेस से 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करके ये विमान आज दोपहर हरियाणा में स्थिति अंबाला एयरबेस पर उतरे। राफेल विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद दो सुखोई 30एमकेआई विमानों ने उनकी आगवानी की और उनके साथ उड़ते हुए अंबाला तक आए।  आखिर वायुसेना ने क्यों पहले 5 राफेल विमानों को अंबाला एयरबेस में तैनात करने की योजना बनाई है? दरअसल अंबाला एयरफोर्स स्टेशन का इतिहास काफी पुराना है। भारतीय वायु सेना ने इस एयर बेस से अपने कई मिशन पूरे किए हैं। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News