नवरात्रों से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़ ,नगर पालिका और पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 12:00 PM (IST)

साम्बा : नवरात्रों एवं आगामी त्यौहारोंं के मौसम के चलते बाजारोंं में भीड़ बढऩे लगी है। भीड़ के साथ अतिक्रमण और गलत पार्किंग के चलते बाजारों में ट्रैफिक जाम व राहगीरों को भी परेशानी होने लगी है। इसी के चलते विजयपुर के मुख्य बाजार में आज नगरपालिका और पुलिस ने मिलकर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। नगर पालिका अध्यक्ष दीपक पगोत्रा के नेतृत्व में टीम ने विजयपुर बाजार की मंदिर मार्किट, मंदिर वाली गली, रामगढ़ रोड बाजार, रेलवे रोड बाजार का दौरा किया।

 

नगरपालिका समिति के अधिकारियों के अलावा एसडीपीओ डॉ. लवकरण तनेजा, स्थानीय थाना प्रभारी सुधीर सढ़ोत्रा और अन्य कर्मियों ने मिलकर बाजार में दौरा किया व दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को कहा। कई दुकानों द्वारा बाहर डिस्पले किए गए सामान को हटाया भी गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विजयपुर दीपक पगोत्रा बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर आज विजयपुर के बाजार में दुकानदारों और अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है, क्योंकि खासतौर पर रामगढ़ रोड बाजार में ट्रैफिक जाम की लग रहा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News