जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ पूरी सक्रियता और समन्वय के साथ चलाएं अभियान, अमित शाह ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 08:56 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा बलों तथा पुलिस को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सीमा पार से घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाना होगा।   गृह मंत्रालय के अनुसार शाह ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के दौरान यह बात कही। बैठक में केन्द्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला , सेना प्रमुख , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्द्र तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सुरक्षा एवं खुफिया एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार बैठक में विशेष रूप से कश्मीर पंडितों को निशाना बनाकर किये गये हमलों के कारण उत्पन्न स्थिति का भी जायजा लिया गया। शाह ने सुरक्षा बलों तथा पुलिस को केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से निपटने के लिए सक्रिय रूप से समन्वित अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के समृद्ध तथा शांतिपूर्ण जम्मू कश्मीर के सपने को पूरा करने के लिए सुरक्षा बलों तथा पुलिस को सीमा पार से घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाना होगा जिससे कि आतंकवाद का पूरी तरह सफाया किया जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News