महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि  के ‘19 बंगले’ पर छिड़ा घमासान, भाजपा नेता बोले- भ्रष्टाचार के पैसे से खरीदी प्रॉपटी

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा नेता किरीट सोमैया के कोरली गांव पहुंचने के बाद अलीबाग पुलिस ने शिवसैनिकों को अलीबाग ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में घुसने से शुक्रवार को रोक दिया। सोमैया ने कहा कि वह 19 बंगलों की जानकारी लेने अलीबाग आए थे, जो कथित तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के नाम पर हैं। उन्होंने पहले कथित तौर पर आरोप लगाया था कि रश्मि ठाकरे ने अलीबाग में 19 बंगले खरीदे थे जो सभी बेनामी संपत्तियां हैं जो कथित रूप से भ्रष्टाचार के पैसे से ली गई हैं।

 

सोमैया ने रश्मि ठाकरे द्वारा भुगतान किए गए संपत्ति कर से संबंधित कागजात भी दिखाए। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने पूछा कि सोमैया शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में बंगलों का हाल जानने क्यों गए थे। सोमैया को कार्यालय से हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शिवसैनिक अलीबाग में ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर जमा हो गए और कार्यालय में न घुसने की धमकी दी। बाद में सोमैया ग्राम पंचायत कार्यालय से चले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News