यात्री को बचाने के लिए RPF के जवान ने फिर दिखाई बहादुरी, सामने आया CCTV फुटेज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली-  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एक जांबाज ने फिर से अपनी बहादुरी का सबूत दिया है। दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन  पररेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की सतर्कता ने फिर एक यात्री की जान बचाई है, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें RPF के सिपाही ने चलती ट्रेन से उतर रहे यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।

दरअसल, 13 सितंबर को कर्नाटक एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 पर जैसे ही पहुंची कि उसी समय एक यात्री चलती ट्रेन से निचे उतरने लगा और उसका संतुलन बिगड़ते ही वह प्लेटफार्म पर आ गिरा कि तभी वहां खड़े कॉन्स्टबेल मोनबीर ने अपनी बहादुरी का प्रचीय देते हुए शख्स को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।

प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों ने भी शख्स को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने में मोनबीर की मदद की। ये पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हादसे का वीडियो देखकर आप कह सकते हैं कि अगर सिपाही मोनबीर सूझबूझ और तत्परता नहीं दिखाई होती तो शायद यात्री की जान भी जा सकती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News