कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद रोहिंग्या महिला की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 11:52 AM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के एक अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय एक महिला की कोरोना वारयस संक्रमण से मुक्त होने के बाद पैदा हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो गई। महिला उन 220 रोहिंग्या मुसलमानों में शामिल थी, जिन्हें यहां अवैध रूप से रहते पाए जाने के बाद एक केंद्र में रखा गया था।

 

अधिकारियों ने बताया कि नूर आयशा 25 मई को संक्रमित पाई गई थी। उसे हृदय संबंधी बीमारियों समेत कई अन्य बीमारियां थीं। उसकी हालत बिगडऩे पर उसे 31 मई को यहां कठुआ में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान आयशा की जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हो गई थी, लेकिन दिल का दौरा पडऩे से उसकी मौत हो गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News