बिहार उपचुनाव को लेकर RJD की बैठक, राबड़ी देवी ने कांग्रेस को दिया दो टूक जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 02:24 PM (IST)

पटना: बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद की कोर कमेटी की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में 10 सर्कुलर रोड पर स्थित आवास में हो रही है। इस बैठक में बिहार में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। 

इस दौरान राबड़ी देवी ने कांग्रेस को दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को चुनावों में कोई सीट चाहिए तो वह आकर बात करे। अररिया लोकसभा सीट को लेकर राजद के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट को लेकर अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश राजद की बैठक बुलाई गई है।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाला के मामले में रांची की होटवार जेल में सजा भुगत रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे तेजस्वी यादव अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा पर निकले हैं। राबड़ी देवी इनकी अनुपस्थिति में बैठक की बागडोर संभाल रही हैं। उनके साथ बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News