रिजिजू ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने को लेकर स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 10:35 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को स्लोवाक गणराज्य के प्रधानमंत्री एडुअर्ड हेगर से मुलाकात की। रिजिजू युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को स्लोवाकिया के रास्ते निकालने के अभियान की निगरानी कर रहे हैं। स्लोवाकिया में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी।

रिजिजू उन चार केंद्रीय मंत्रियों में से एक हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अपने विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा है। 

दूतावास ने ट्वीट किया, "माननीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्लोवाक गणराज्य के प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया, और यूक्रेन से आए भारतीय नागरिकों को वापस भारत भेजने में दी गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया।" 

रिजिजू के अलावा केंद्रीय मंत्रियों वी के सिंह, हरदीप सिंह पुरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी भेजा गया है। रूस द्वारा हमला शुरू करने के बाद से 'ऑपरेशन गंगा' के तहत 48 उड़ानों से 10,300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News