सितंबर में बढ़कर 3.99% हुई खुदरा महंगाई दर, पिछले 14 महीने में सबसे ज्यादा

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 06:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः खुदरा महंगाई दर पिछले 14 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.99 पर पहुंच गई है। इससे पहले अगस्त में खुदरा महंगाई दर 3.21 फीसदी थी। यह अक्तूबर 2018 के बाद सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। सितंबर माह में खाद्य महंगाई दर 5.11 फीसदी रही, जोकि अगस्त में 2.99 फीसदी थी।
PunjabKesari
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान सब्जियों में सबसे ज्यादा प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। बारिश और बाढ़ के चलते देश के कई राज्यों में प्याज 60 से 80 रुपये प्रति किलो पर बिका था।

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर महीने में 0.33 फीसदी पर आ गई है। यह जून 2016 के सबसे निचले स्तर पर है। अगस्त में यह 1.08 फीसदी थी। वहीं पिछले साल सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.22 फीसदी थी।

सितंबर के दौरान खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की दर 7.47 फीसदी रही। वहीं गैर-खाद्य पदार्थों की कीमतों की वृद्धि दर 2.18 फीसदी रही। सितंबर में फल, सब्जियां, गेहूं, मीट और दूध की थोक महंगाई दर 0.6 फीसदी रही है। बता दें कि थोक मूल्य सूचकांक में प्राइमरी आर्टिकल्स की हिस्सेदारी 22.62 फीसदी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News