कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद कश्मीर में प्रतिबंध कड़े

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 05:17 PM (IST)

श्रीनगर:  कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रतिबंध और भी कड़े किए जा रहे हैं ताकि वायरस के प्रकोप पर लगाम लगाई जा सके।  अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि घाटी में लोगों की आवाजाही और जमावड़े पर लगा प्रतिबंध 41वें दिन में पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने ज्यादातर स्थानों के मुख्य मार्ग बंद कर दिए हैं और जगह-जगह अवरोधक लगा दिए हैं। प्रशासन ने कहा कि प्रतिबंध से सिर्फ डॉक्टरों समेत आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को ही छूट दी गई है। इसके अलावा सिर्फ वैध पास वालों को ही आवाजाही की अनुमति होगी।

PunjabKesari

 

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अति संक्रमण वाले या च्रेड जोनज् को बंद कर दिया गया है ताकि मानक व्यवस्था का पालन हो सके। उन्होंने बताया कि घाटी में बाजार बंद हैं और सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद हैं। सिर्फ जरूरी सामान या दवाईयों से भरे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति है। जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 546 है। अब तक सात मरीजों की मौत हुई है और 164 स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 66,000 से ज्यादा लोगों को पृथक रखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News