किसानों की रिपब्लिक डे ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस ने दी हरी झंडी

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 07:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः 26 जनवरी को ‘रिपब्लिक परेड डे’ पर किसानों की रिपब्लिक डे ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस ने हरी झंडी दे दी है। दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच पांचवें दौर की बातचीत के बाद यह सहमति बनी। स्वराज इंडिया से संस्थापक योगेंद्र यादव ने बताया कि 26 जनवरी किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा। पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं। सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे। रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है।

बता दें कि किसान संगठन दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली करने की इजाजत मांग रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस वे पर रैली करने की अपील की थी, जिसे किसानों ने ठुकरा दिया था। किसानों के अड़ियल रुख को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लगातार बातचीत जारी रखी और अंत में किसानों और पुलिस के बीच एक बीच का रास्ता निकाला गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News