कोरोना के चलते Republic Day पर नहीं होगा कोई चीफ गेस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी ' गणतंत्र दिवस' के मौके पर इस बार कोई चीफ गेस्ट उपस्थित नहीं होगा। यह फैसला कोरोना के मद्देनज़र रखते हुए लिया गया है।   सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार इस समारोह में किसी अन्य देश के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित नहीं करेगी। 
 

बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को परेड में आमंत्रित करने की परंपरा है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गणतंत्र दिवस समारोह में 5 बड़े देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जा सकता है, लेकिन कोरोना वायरस से जुड़ी स्थितियों को देखते हुए सरकार ने इस साल किसी भी विदेशी मेहमान को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है।
 

 वहीं  गणतंत्र दिवस परेड में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 25,000 लोगों को शामिल करने की इजाजत दी गई है।  वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह अब 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू होगा। 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News