बेराजगार युवाओं को मिलेगी राहत, 25 से ज्यादा कर्मियों वाली फर्म को रिक्त पदों की देनी होगी सूचना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 11:02 AM (IST)

पटनाः बिहार में युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य में 25 से अधिक कर्मचारी वाली फर्म या फैक्ट्री आदि में रिक्तियों संबंधी जानकारी सरकार को देना अनिवार्य कर दिया गया है। यह फैसला मंगलवार को हुई सभी विभागों के नियोजन पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।

राज्य सरकार ने यह निर्णय लेते हुए कहा कि जो कंपनी या फर्म रिक्तियों संबंधी जानकारी नहीं देती उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों के नियोजन अधिकारियों को यह निर्देश जारी कर दिया गया है। 

राज्य सरकार का यह मानना है कि विभिन्न फर्म, एजेंसी और कंपनी से रिक्ति की सूचना मिलने पर नियोजनालयों में रोजगार पाने वाले युवाओं को इसकी जानकारी दी जाएगी। इस व्यवस्था से कंपनियों को बेहतर काम करने वाले युवा मिलेंगे और युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News