मुंबई के आम लोगों को मिली राहत, सीएनजी और पीएनजी के दामों में हुई भारी कटौती

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी (संपीडित प्राकृतिक गैस) के खुदरा मूल्य में छह रुपये प्रति किलो और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस (पीएनजी) में 3.50 रुपये घन मीटर कम करने की घोषणा की है। नयी कीमतें शुक्रवार से प्रभावी होगी।

यह कमी तब की गई है जब केंद्र सरकार ने वैश्विक स्तर पर ईंधन के दाम में आई तेजी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम एक अप्रैल से बढ़ाकर दोगुना से अधिक कर दिया है। एमजीएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत करने का फैसला किया है।

इस निर्णय के साथ मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में सीएनजी का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलो और घरेलू पीएनजी की खुदरी कीमत 36 रुपये घन मीटर हो जायेगी। केंद्र सरकार द्वारा उत्पादकों के लिए मूल्य वृद्धि पर, एमजीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी नियत समय में आपूर्ति की कीमतों में भारी वृद्धि के प्रभाव का मूल्यांकन करेगी और उसके अनुसार अपनी खुदरा कीमतों में संशोधन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News