जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवाद से पीड़ित छह व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि जारी की

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 04:21 PM (IST)


जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में 21 साल पहले आतंकवादियों द्वारा मारे गए एक असैन्य व्यक्ति के परिजन को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासन ने जिले में आतंकवाद से पीड़ित छह लोगों के परिवार वालों को मुआवजे की राशि जारी की है।

 

रिआसी के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने जिला स्तरीय जांच और समन्वय समिति की ओर से मंजूर किये गए कुल 4.82 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर जारी किये। हरिवल्ला थुरू के नजीर अहमद की आतंकवादियों ने 2000 में हत्या कर दी थी। उनके परिजन को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।

 

इसके अलावा मुश्ताक को 75 हजार रुपये, मीर हुसैन को 75 हजार रुपये, अब्दुल रशीद को 70 हजार रुपये और अकबर अली को 62.5 हजार रुपये दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि उक्त सभी धरमरी के निवासी थे और 21 फरवरी 2006 को उनके घर जला दिए गए थे।

 

उन्होंने कहा कि बुधन के निवासी तालिब हुसैन को एक लाख रुपये मुआवजा दिया गया जिसके घर को आतंकवादियों ने 18 मार्च 2008 को जला दिया था। अधिकारियों ने कहा कि अनुग्रह राशि सीधे खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News