कोरोना की पाबंदियों में मिली थोड़ी राहत, दिल्ली में अब फिर से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम होते दिखाई दे रहे हैं जिसको लेकर पाबंदियां भी अब घटने लगी हैं। लिहाजा अब दिल्ली में फिर से ड्राइविंग लाइसेंस, स्किल टेस्ट और लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी। कोरोना के कारण कुछ समय से DTO में यह प्रक्रिया पूरा तरह से बंद थी।

महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी हुआ है अभी रफ्तार
वहीं अगर महाराष्ट्र की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस के 25,425 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं संक्रमण के कारण 42 लोगों की मौत हो गई है। नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2,87,397 हो गई है। अब राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 2930 हो गई है। इनमें से 1592 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News