तीसरी लहर के बाद दिल्ली में कोरोना के केसों में मिली राहत, 24 घंटे में सामने आए इतने कम मामले

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 08:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप काफी हद तक थमता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर आने के साथ ही यहां कोरोना के दैनिक मामले 25 हजार से ज्यादा दर्ज किए जा रहें थे लेकिन अब संक्रमण मामलों की दर घटकर 1 हजार के नीचे पहुंच गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 977 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्धारा ये आंकड़े जारी हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग द्धारा जारी किए गए बयान के अनुसार, 'दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 977 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,84,9596 पहुंच गई है। वहीं कोविड-19 के द्धारा 12 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है, इसी के साथ मौतों की संख्या भी बढ़कर 26, 047 पहंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्धारा अस्पताल में कोरोना के 4,812 सक्रिय मामले हैं। राज्य में सकरात्मकता दर 1.73 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 56, 444 कोविड टेस्ट किए गए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News