कर्नाटक में लॉकडाउन में दी गई ढील, सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिली

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक सरकार ने रविवार को लॉकडाउन के नियमों में और छूट देते हुए 19 जुलाई से सिनेमाघरों को खोलने और रात्रि कर्फ्यू की अवधि एक घंटा कम करने की अनुमति दी। कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसे उच्च शिक्षण संस्थान को भी 26 जुलाई से खोलने की अनुमति दी गई। 

यहां धूमधाम से हुई मेंढक और मेंढकी की शादी, बाराती बनकर खूब नाचे ग्रामीण
 

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई एक बैठक में इस बाबत एक निर्णय लिया गया। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सिनेमाघरों को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पचास प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। 

मानसून सत्र से पहले कांग्रेस की नई संसदीय टीम तैयार, थरूर और मनीष तिवारी का नाम भी शामिल

सरकार ने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में केवल उन्हें ड्यूटी और कक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने टीके की कम से कम एक खुराक ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News