राहुल गांधी को झटका, यंग इंडिया को चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने की अर्जी खारिज

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 05:31 AM (IST)

नई दिल्ली:आयकर ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका देते हुए यंग इंडिया को चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने की अर्जी को खारिज कर दिया है। ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा है कि यह वाणिज्यिक संगठन है। इसके साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ सौ करोड़ का आयकर का केस फिर से खुलेगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने यंग इंडिया को चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने की अर्जी दायर की थी। 

PunjabKesariगौरतलब है कि इस साल अगस्त महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एजेएल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में आरोपपत्र दायर किया था। पीएमएलए के तहत जांच में पता चला कि हरियाणा के पंचकूला में एक प्लॉट को एजेएल को साल 1982 में आवंटित किया गया लेकिन इसे एस्टेट अधिकारी एचयूडीए ने 30 अक्टूबर 1992 को वापस ले लिया, क्योंकि एजेएल ने आवंटनपत्र की शर्तों का पालन नहीं किया। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर 2016 में पीएमएलए शिकायत दर्ज की थी।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News