वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए 1 मार्च से शुरू होगा पंजीकरण

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 12:09 PM (IST)

जम्मू: 28 जून से शुरु होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण एक मार्च को शुरु होगा। राज्यपाल के प्रधान सचिव और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरुला ने बताया कि देशभर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 शाखाओं के माध्यम से पंजीकरण होगा। 

बोर्ड के अध्यक्ष राज्यपाल एन एन वोहरा ने यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों की शुक्रवार को समीक्षा की। यह यात्रा 28 जून को शुरु होगी और 26 अगस्त को समाप्त होगी। वोहरा ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 13 साल से कम उम्र और 75 साल के अधिक उम्र के किसी व्यक्ति का पंजीकरण न हो, भले ही उसे अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मिल गया हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News