मुंबई में छाए काले बादल- भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज बंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 10:48 AM (IST)

मुंबई: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश है। मौसम विभाग ने गुरुवार को महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी कर रखा है और अनुमान जताया है कि बेहद भारी बारिश के साथ ही कई रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र में सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं मुंबई की कई जगहों पर यातायात बाधित है। मुंबई उपनगरीय रेलवे की सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न लाइनों पर लोकल ट्रेनें भी रोज की तरह चल रही हैं।

 

महाराष्ट्र के 13 जिलों में रेड अलर्ट
महाराष्ट्र के 13 जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई, रायगड़, सतारा और पुणे के घाटों पर भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य और आसपास के इलाकों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर सायक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण जुलाई और अगस्त जैसी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक राज्य के ऊपर कई तरह के सिस्टम सक्रिय हैं जिसकी वजह से मुंबई और रायगड़ में जुलाई-अगस्त की तरह बारिश हो रही है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में इस बार सितंबर के महीने में भी भारी हो रही है। अभी तक सबसे ज्यादा बारिश सितंबर 1954 में 920 मिमी दर्ज की गई थी। वहीं बुधवार शाम सांताक्रूज में सितंबर के महीने में 960 मिमी बारिश दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News