पुरी के जगन्नाथ मंदिर को दान के रूप में मिले रिकॉर्ड 28 लाख रुपए, सोना और चांदी भी मिला

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर को गुप्त दान के रूप में रिकॉर्ड 28 लाख रुपये नकद मिले हैं। यह धनराशि 12वीं शताब्दी के मंदिर में गुप्त दान के लिए बनी 'हुंडी' से प्राप्त हुई है। जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसजेटीए के अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को हुंडी में कुल 28,10,691 रुपये नकद, 550 मिलीग्राम सोना और 61.70 ग्राम चांदी मिली है। हुंडी अधिनियम, 1975 के तहत गुप्त दान प्राप्त करने के लिए मंदिर के अंदर यह 'हुंडी' स्थापित की गयी थी। दरअसल, शुक्रवार को 'आंवला नवमी' थी जोकि भगवान विष्णु को समर्पित एक प्रमुख त्योहार है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु 'हुंडी' में गुप्त दान के रूप में कितनी भी राशि का दान कर सकते हैं।

एसजेटीए के अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से लगभग दो वर्षों में प्राप्त सबसे अधिक दान है। 'आंवला नवमी' का दिन शुभ माना जाता है और इस दिन मंदिर में दान करने की मान्यता के कारण यह राशि अधिक थी।'' आम तौर पर हुंडी में प्रतिदिन ढाई से तीन लाख रुपये का दान आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News