रिजर्व बैंक ने येस बैंक पर ‘रोक' लगाई, ग्राहक सिर्फ 50,000 रुपए तक निकाल सकेंगे

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 06:10 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को संकट में फंसे निजी क्षेत्र के येस बैंक पर‘रोक' लगा दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बैंक के ग्राहकों के लिए अपना पैसा निकालने की सीमा 50,000 रुपए तय की गई है। निजी क्षेत्र का बैंक काफी समय से बढ़ते डूबे कर्ज की समस्या जूझ रहा था। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में सरकार ने एसबीआई और अन्य वित्तीय संस्थानों को नकदी संकट से जूझ रहे येस बैंक के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी।

PunjabKesari
गौरतलब है कि इस साल जनवरी में एसबीआई के चेयरमैन ब्रह्मदत्त ने कहा था कि यस बैंक की मुश्किल का कोई हल निकल सकता है। यस बैंक को अभी तक कोई निवेशक नहीं मिल पाया है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक ने 30 करोड़-50 करोड़ रुपए जुटाने के लिए म्यूचुअल फंड हाउस से बातचीत कर रहे हैं। यस बैंक ने पहले कहा था उसे तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने में देर होगी क्योंकि बैंक को 4 निवेशकों से नॉन-बाइंडिंग एक्सप्रेशन हासिल हुए हैं। यस बैंक की योजना 2 अरब डॉलर जुटाने की है ताकि वह अपना कैपिटल बेस बढ़ा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News