''गो कोरोना गो'' के बाद आठवले ने दिया ''नो कोरोना'' का नया नारा, बोले- हमें नहीं चाहिए ये वायरस

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  'गो कोरोना गो' (कोरोना जाओ) के नारे लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को 'नो कोरोना' का नया नारा दिया। आठवले ने कहा, '' मैंने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया और वायरस अब जा रहा है। लेकिन यह मेरे भी बहुत करीब आ गया था, कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते  मुझे भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 

यह भी पढ़ें:   कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत की मेगा तैयारी, पंजाब सहित चार राज्यों में आज से मॉक ड्रिल
 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं समझता था कि कोरोना वायरस मुझ तक नहीं पहुंचेगा लेकिन यह कहीं भी पहुंच सकता है। उन्होंने पुणे में कहा कि कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर मैं कहूंगा, ' नो कोरोना, नो कोरोना' क्योंकि हम न तो पुराना कोरोना वायरस चाहते हैं और न ही इसके नये प्रकार को।

 

यह भी पढ़ें:   असम में सरकारी मदरसों पर लगेगा ताला!  विधानसभा में आज सरकार पास करेगी विधेयक
 

बता दें कि आठवले को कोविड-19 से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले महीने मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी। फरवरी में आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुक के साथ एक प्रार्थना सभा में '' गो कोरोना, गो कोरोना' के नारे लगा रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News