राजनाथ सिंह ने जापान के रक्षा मंत्री से की फोन पर बात, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने जापानी समकक्ष किशी नोबुओ से बातचीत की और द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के मुद्दों के संबंध में चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिंह ने नोबुओ के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में ट्वीट भी किया।
 

उन्होंने कहा, “दोनों देशों के बीच जारी रक्षा सहयोग पर हमने संतोष व्यक्त किया। विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत भारत जापान के साथ सहयोग को और आगे बढ़ाना चाहता है।” विस्तृत जानकारी दिए बिना अधिकारियों ने कहा कि बातचीत में दोनों देशों के बीच रक्षा सुरक्षा सहयोग के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बता दें कि जापान और भारत QUAD देशों का हिस्सा हैं, जिसे दक्षिण-एशियन सागर में चीन की दादागिरी रोकने के लिए बनाया गया है, इसमें चार देश अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News