J&K: तंगधार में पाक के सीजफायर उल्लंघन पर राजनाथ सिंह की नजर, आर्मी चीफ से की बात

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद की स्थिति की जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है। रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सेना प्रमुख से उन्हें अपडेट देते रहने के लिए कहा है।

PunjabKesari

बत दें कि पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के तंगधार सेक्टर में फायरिंग की गई थी जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया और नीलम घाटी (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में गोले दागे। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में आतंकियों के करीब चार पैड ध्वस्त हो गए। सूत्रों के मुताबिक सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों समेत 20 आतंकी मारे गए। वहीं कईयों के घायल होने की भी सूचना है। पाकिस्तान ने भी भारतीय कार्रवाई की बात मानी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News