पीएम मोदी के लेह दौरे से सेना का मनोबल हुआ ऊंचा: राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद लेह पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को सख्त संदेश दिया र्है। पीएम के इस कदम की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि इससे सेना का मनोबल ऊंचा हुआ है। 

PunjabKesari

राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि भारतीय सेना के रहते देश की सीमाएं हमेशा सुरक्षित रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज लद्दाख़ जाकर सेना के जवानों से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन करने से निश्चित रूप से सेना का मनोबल और ऊंचा हुआ है। मैं प्रधानमंत्रीजी के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं। 

PunjabKesari

पीएम ने आज लेह पहुंचकर थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की। वह इस समय निमू में एक अग्रिम स्थल पर हैं जहां सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सीमा की स्थिति से अवगत कराया। सिंधु नदी के तट पर 11,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News