लद्दाख तनाव पर राजनाथ सिंह का चीन को जवाब, बोले- भारत हर दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में आज से तीन दिनों तक चलने वाला ‘एरो इंडिया 2021' कार्यक्रम शुरू हो रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर वहां मौजूद हैं। राजनाथ सिंह ने इस दौरान लद्दाख तनाव पर बोलते हुए कहा कि हमने अपनी विवादित सीमा पर यथा स्थिति को बदलने के लिए बल की तैनाती के कई दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को देखा है। चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सतर्क है और किसी भी कीमत पर अपने लोगों व क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हर दुस्साहस का सामना करने और उसे शिकस्त देने के लिए तैयार है। 

PunjabKesari

रक्षा मंत्री ने येलाहंका वायुसेना स्टेशन में आयोजित ‘एरो इंडिया-2021' के उद्घाटन समारोह में कहा कि भारत और चीन के बीच पिछले साल पांच मई से पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों ने इस गतिरोध को सुलझाने के लिए कई दौर की वार्ता की है, लेकिन इसमें कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है। सिंह ने कहा कि भारत की बड़े एवं जटिल मंचों के घरेलू विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगामी सात से आठ साल में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News