DRDO के कोविड केयर सेंटर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पहले की कामाख्या मंदिर में की पूजा अर्चना

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को कामाख्या देवी की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदी लागू होने के कारण मंदिर फिलहाल बंद चल रहा है और सिंह ने मुख्य द्वार के बाहर ही प्रार्थना की। सिंह के साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मंदिर गए और उन्होंने भी पूजा अर्चना की।

PunjabKesari
इसके बाद राजनाथ सिंह ने गुवाहाटी में डीआरडीओ के कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। रक्षा मंत्री वीरवार की शाम को यहां पहुंचे। इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के किमिन में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 12 सामरिक सड़कों का लोकार्पण किया था। रक्षा मंत्री ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया जहां राज्यपाल जगदीश मुखी ने उनके सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया। 

PunjabKesari
इस भोज में सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी भी मौजूद थे। नयी दिल्ली रवाना होने से पहले सिंह का सारुसजई स्टेडियम में डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड अस्पताल जाने का भी कार्यक्रम है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News