मुक्त निर्यात लाइसेंस देने की घोषणा का राजनाथ ने किया स्वागत, कहा- भारत और ब्रिटेन के उद्योगों के बीच बढेगा सहयोग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन की भारत को मुक्त सामान्य निर्यात लाइसेंस देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के उद्योगों के बीच सहयोग बढेगा। सिंह ने मंगलवार को ब्रिटेन के रक्षा खरीद मंत्री जेर्मी क्विन के साथ मुलाकात कर विमानन, पोत निर्माण और अन्य रक्षा उद्योग कार्यक्रमों तथा अवसरों के बारे में चर्चा की।

I welcome the UK’s announcement of an Open General Export License to facilitate industry to industry collaboration between both the countries.

We are looking forward to co-development and co-production with partner nations in the defence domain.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 26, 2022

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ब्रिटेन के रक्षा खरीद मंत्री जेर्मी क्विन के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने विमानन, पोत निर्माण के क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों और दोनों देशों के बारे में रक्षा उद्योग कार्यक्रमों पर चर्चा की।'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों के उद्योगों के बीच मुक्त सामान्य निर्यात लाइसेंस की घोषणा का स्वागत करता हूं। हम रक्षा क्षेत्र में साझीदार देशों के साथ सह विकास तथा सह उत्पादन की दिशा में काम कर रहे हैं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News