पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने भी किया याद

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधरी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर  वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। 

PunjabKesari
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा कि हाशिए पर पड़े लोगों का उत्थान करना और अपने देश को गरीबी के दर्द से मुक्त करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। हम एक साथ मिलकर ही उस राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं जो हम बनना चाहते हैं। यूथ कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजीव गांधी जी हमेशा भारत को 21वीं सदी में ले जाने की बात करते थे। उनका विश्वास था कि तकनीक की मदद से ही भारत का भविष्य बदला जा सकता है. उन्होंने ही भारत में कंप्यूटर क्रांति और संचार क्रांति की नींव रखी। 

PunjabKesari
 भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने कहा कि वह राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह समेत कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे।  राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और वह 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे। सन् 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी। भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News