राजीव कुमार ने जांच में सहयोग के लिए मांगा वक्त, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे CBI ऑफिस

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 12:57 AM (IST)

कोलकाता: कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए शनिवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश नहीं हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि कुमार को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए और समय चाहिए लेकिन जांच एजेंसी ने अभी इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। 

सूत्रों के अनुसार कुमार को गिरफ्तार किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन अभी इस संबंध में अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी से उनके संरक्षण को वापस लिए जाने के बाद जांच एजेंसी ने शुक्रवार को कुमार को नोटिस दिया था और उनसे शनिवार को जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। ‘शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज' ने लाखों लोगों को निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वादा कर उनसे 2,500 करोड़ रुपए कथित तौर पर ठगे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News