राजस्थान: कोरोना पर अगले 15 दिन के लिए सख्त फैसले लिए जाएंगे, SOP होगी जारी- CM गहलोत

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 12:50 AM (IST)

जयपुरः कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार अगले 15 दिनों के लिए सख्त फैसले करेगी। गहलोत ने कहा, ‘‘कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना एवं जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।'' मुख्यमंत्री ने शनिवार रात यहां राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति व टीकाकरण के बारे में उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह बात कही। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना एवं जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोविड-19 एवं टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक के बाद निर्णय लिया है कि अगले 15 दिनों के लिए सख्त फैसले लिए जाएंगे और इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशानिर्देश व मानक संचालन प्रक्रिया शीघ्र जारी किए जाएंगे।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News