राजस्थान: प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर में मची भगदड़, 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत...कई घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 08:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में सोमवार तड़के पट खुलने के पहले भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड्स ने व्यवस्था संभाली और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।

PunjabKesari

फिलहाल खाटूश्यामजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खुलते ही भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालु नीचे गिर गए जिसके कारण कई लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायलों को अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां तीन महिला श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। बता दें कि खाटूश्याम जी में हर माह लगने वाले मासिक मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News