राजस्थान सरकार की पहल! भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर सेनानियों को घर जाकर करेगी सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान सरकार ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौ अगस्त को सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का आदेश दिया है।

अफवाहों से दूर रहें... पीएम मोदी ने अपनी 100 साल की मां का उदाहरण देकर लोगों का भ्रम किया दूर
 

सरकारी बयान के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रेषित पत्र में राज्य सरकार से दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का मनोनयन कर, उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का आदेश दिया है।

 

CRPF पर फेंके गए ग्रेनेड का CCTV फुटेज आया सामने,  बंकर के पीछे छिपकर जवान ने बचाई जान
 

गहलोत के दिशा-निर्देशों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के मद्देनजर संबंधित जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अथवा उपखण्ड अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास पर सम्मानित करने का निर्देश जारी किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News