राजस्थान: गहलोत गुट ने तोड़ा अनुशासन, विधायकों की बैठक पर बोले अजय माकन

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बीच राजस्थान में भी संकट आन पड़ा है। दरअसल, कांग्रेस आलाकमान द्वारा सचिन पायलट को अगला मुख्यमंत्री बनाने की संभावना के बीच अशोक गहलोत के 90 विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

जिसे देखते हुए सोनिया गांधी ने इस मामले को सुलझाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को हर एक बागी विधायक से बात करने के लिए कहा है।  इस बीच अजय माकन ने कहा कि पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इसके समानांतर में मंत्री धारीवाल के घर पर बैठक की गई। यह प्रथम दृष्टि में अनुशासनहीनता का ही काम है। आगे देखते हैं कि उन पर क्या कार्रवाई होती है।

अजय माकन ने कहा कि हमने कहा था कि हम सभी विधायकों से एक एक कर बात करेंगे लेकिन वो अड़े रहे कि हम ग्रुप्स में आएंगे। कांग्रेस की प्रथा रही है कि ऐसी स्थिति में सबसे अलग अलग बात की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News