राजस्थान: 33KV बिजली लाइन की तार ले उड़े चोर, अंधेरे में डूबे एक दर्जन से ज्यादा गांव...लोग परेशान

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में धौलपुर के सैपऊ क्षेत्र में 33KV बिजली लाइन के तार काटकर ले जाने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात अज्ञात चोर लाठखेड़ा हनुमान मंदिर से सैपऊ की ओर जाने वाली 33KV बिजली लाइन में फाल्ट डालकर बिजली के पांच खम्बों से करीब 1200 मीटर बिजली के तार काट ले गए। डिस्कॉम अफसरों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

बिजली के तारों की चोरी की इस घटना के बाद निगम अधिकारी मौके पर विद्युत को बहाल करने में लगे हुए है लेकिन भीषण गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों को काफी परेशनी झेलनी पड़ रही है। इससे सैपऊ इलाके के राजौरा खुर्द, हाजीपुर, बसई नवाब, करीमपुर समेत कई इलाकों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर काम चल रहा है और देर शाम तक बिजली आपूर्ति शुरु हो जाने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News