राजस्थान: श्रीगंगानगर में अनियंत्रित होकर पलटी सेना की जिप्सी, 3 जवान जिंदा जले व 5 घायल

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 10:26 AM (IST)

श्रीगंगानगर (राजेन्द्र सिंह): राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में देर रात बड़ी दुर्घटना घटी जिसमें सेना के तीन जवान जिंदा जल गए। सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर की 330 आर डी के पास सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई और उसमें सवार सेना के तीन जवान मौके पर ही जिंदा जल गए। वहीं इस दुर्घटना में पांच अन्य जवान घायल भी हुए हैं। खबर के मुताबिक यह हादसा देर रात करीब 1:00 बजे हुई। मृतक सेना के जवान बठिंडा की 47AD यूनिट के बताए जा रहे हैं जो कि युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे।

 

घटना के बाद आसपास के गांववाले मदद को आगे आए और किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 3 जवान जिंदा जल चुके थे। बाद में मौके पर पहुंची राजियासर पुलिस की मदद से घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सूरतगढ़ के ही मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राजियासर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News