राजस्थानः सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, गांव की तरफ भाग रहे जानवर...प्रशासन ने मांगी सेना से मदद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अलवर के बालेटा गांव से सटे सरिस्का क्षेत्र के जंगलों में रविवार रात को अचानक आग लग गई। आग पहाड़ों में तेजी से फैलती हुई आसपास क्षेत्र में भी पहुंच गई जिससे वहां पर हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग और फायर ब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास में रात भर जुटी रही। सुबह तक भी आग की लपटे नजर आईं। वहीं आग लगने से जानवर गांवों की ओर भाग रहे हैं। जानवरों के गांवों की ओर रूख करने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।

 

पुलिस टीम ने गांवों में जानवरों के आने की घोषणा करते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। सरिस्का के वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक आर एन मीणा ने बताया कि सूखी घास और पौधों में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण कई किलोमीटर इलाके में आग लग चुकी है। इससे वन्यजीवों के आवासों को भी क्षति हुई है जिस कारण वे गांवों की तरफ भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जंगल की आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर और सेना की मदद की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News