ममता से मिले राज ठाकरे, EVM के खिलाफ रैली के लिए दिया न्यौता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 10:05 PM (IST)

कोलकाता: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को ईवीएम को हटाने की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग का समर्थन किया और कहा कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में उनकी पार्टी का तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो समर्थन करेंगी। मनसे सुप्रीमो ने कहा कि वह बनर्जी को आमंत्रित करने कोलकाता आए हैं ताकि वह 21 अगस्त को महाराष्ट्र में ईवीएम विरोधी रैली में शामिल हो सकें। बहरहाल, टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के कारण वह रैली में शामिल नहीं हो सकेंगी। 

PunjabKesari
ठाकरे ने कहा, ‘मैं यहां ममता जी को महाराष्ट्र में 21 अगस्त को होने वाली रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने आया हूं जिसमें ईवीएम के स्थान पर मतपत्र लाने की मांग की जाएगी। यह ईवीएम विरोधी मुहिम होगी। वह देश के उन मुख्य नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने ईवीएम के खिलाफ चिंता जताई थी।' संवाददाता सम्मेलन में ठाकरे के साथ बनर्जी भी मौजूद रहीं। मनसे प्रमुख ने कहा कि बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह ‘लोकतंत्र बचाने' की उनकी पार्टी की मुहिम का समर्थन करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News