दिल्ली में बारिश बनी आफत, मिंटो ब्रिज के नीचे तैरती दिखी लाश...नाले के साथ बह गई झुग्गियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी में रविवार की सुबह मूसलाधार बारिश होने से मिंटो ब्रिज के नीचे जमा पानी में एक वाहन ( छोटा हाथी) फंसने से चालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 56 वर्षीय कुंदन कुमार टाटा ऐस ( छोटा हाथी) लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ से कनॉट प्लेस की तरफ जा रहा था। वहीं आईटीओ तिलक ब्रिज के पीछे नाले का पानी ज्यादा तेज होने से झुग्गियां टूट गईं और पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं।

 

बता दें कि चंद घंटों की बारिश के करण मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया था। चालक ने पानी से अपने वाहन को निकालने की कोशिश की लेकिन निकल नहीं पाया और पानी में डूब गया। उन्होंने कहा कि चालक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट का निशान नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंदन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का रहने वाला है। वह यहां शंकर माकिर्ट स्थित टैक्सी स्टैंड के पास रहता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News