दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली निजात

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी में अचानक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। रविवार तड़के दिल्ली में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गई। दिल्ली में पिछले कई दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हुए पड़े थे। मानसून ने दिल्ली में 25 जून को दस्तक दे दी थी लेकिन लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार था।

PunjabKesari

भारतीय मौसम विभाग ने भावना जताई थी कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बारिश हो सकती है। बता दें कि दिल्ली में उमस का स्तर काफी ज्यादा हो गया था। शनिवार को अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। ऐसे में दिल्ली वालों को ये बारिश काफी राहत देगी क्योंकि इससे तापमान नीचे आने की आशंका जताई गई थी।

PunjabKesari

मुंबई में भारी बारिश
मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी है। मुंबई सहित देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण दीवारें गिरने, पेड़ उखड़ने और जलजमाव देखने को मिला। राज्य में शनिवार को लगातार दूसरे दिन मूसलाधार बारिश हुई। हालांकि, राहत की बात यह है कि कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News