तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी, 6 जिलों में स्कूल आज भी बंद...अब तक 25 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 12:02 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु में बारिश का कहर अभी जारी है जिसके चलते पेरम्बलुर, रामनाथपुरम, शिवगंगई, अरियालुर, तिरुवरूर और तूतीकोरिन में सभी स्कूलों को मंगलवार को भी बंद रखे गए। वहीं तमिलनाडु में पिछले तीन दिनों में बारिश के कारण करीब 25 लोगों की मौत हो गई है। कोयबंटूर जिले के मेट्टयूपालायम के समीप नादूर में तीन मकान गिरने से 17 लोग मारे गए।

PunjabKesari

17 लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है। इनके अलावा 29 नवंबर से एक दिसंबर तक बारिश जनित हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए हैं। इनके अलावा 58 मवेशी भी मारे गए हैं और 1305 झोंपड़ियां नष्ट हो गई हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News