आजादी के 75 सालः रेलवे दुनिया के सबसे पुराने भाप इंजन की ‘हेरिटेज रन'' आयोजित करेगा

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 11:19 PM (IST)

चेन्नईः रेलवे स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को 167 साल पुराने भाप इंजन की ‘हेरिटेज रन' आयोजित करेगा। यह दुनिया का ऐसा सबसे पुराना भाप इंजन है, जो अब भी कार्यशील है। रेलवे ने कहा कि ईआईआर-21 की एक विशेष सेवा चेन्नई एग्मोर और कोडंबक्कम रेलवे स्टेशनों के बीच 15 अगस्त को चलाई जाएगी। 
PunjabKesari
एक्सप्रेस ईआईआर-21 इंजन को मूल रूप से 1855 में इंग्लैंड से भारत भेजा गया था। 1909 में सेवा से हटने के बाद, इसे बिहार में जमालपुर कार्यशाला में 101 से अधिक वर्षों तक एक प्रदर्शनी के रूप में रखा गया। पेरम्बूर लोको वर्क्स ने 2010 में इंजन को पुन: चालू हालत में कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News