रेलवे ने यात्रियों को लौटाया 1885 करोड़ रुपए, लॉकडाउन में बुक किए थे टिकट

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में बुक किए गए टिकट को रद्द करने के एवज में यात्रियों को 1885 करोड़ रुपये वापस कर दिया गया है। रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपनी नियमित यात्री ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी।

रेलवे ने कहा है, ‘‘सारी ट्रेनों को रद्द किए जाने के कारण रेलवे के समक्ष यात्रियों को भारी मात्रा में राशि वापस करने की चुनौती थी।'' रेलवे ने कहा है, ‘‘रेलवे ने 21 मार्च से 31 मई के बीच ऑनलाइन तरीके से बुक टिकट के एवज में रद्द टिकटों के लिए 1885 करोड़ रुपये यात्रियों को वापस कर दिया है।'' रेलवे के अनुसार टिकट खरीदने में लगी समस्त राशि लौटा दी गई है।

रेलवे ने कहा है कि टिकट बुक करते समय जिस खाते से भुगतान हुआ था, वहां पर राशि भेज दी गई है। रेलवे के कदम से यात्रियों को समय पर अपनी राशि का भुगतान हो गया है और अपनी रकम के लिए पीआरएस काउंटर जाने से बचना पड़ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News