रायगढ़ में ताउते चक्रवात से हुए नुकसान की तैयार की गई आकलन रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में मई के मध्य में आये चक्रवात ताउते के कारण प्रदेश के रायगढ़ जिले में हुये नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट तैयार हो ग़ई है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। चक्रवात के कारण तटीय महाराष्ट्र में भीषण बारिश हुयी थी। जिला परिषद की ओर से तैयार की गयी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जिले में चक्रवात ताउते की वजह से चार लोगों की मौत हो गयी थी जबकि आठ घायल हुये थे। 18 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 13,575 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुये। इसके अलावा मवेशियों के 326 शेड को मरम्मत की जरूरत है।

इसमें कहा गया है कि ताउते से कुल 7,864 किसान प्रभावित हुये हैं। मछली पकड़ने वाली 12 नौका नष्ट हो गयीं। रिपोर्ट के अनुसार, इस चक्रवात में 55 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 12 पशु क्लीनिक भी क्षतिग्रस्त हो गये थे। चक्रवात के दौरान तेज हवाओं ने 59 ग्राम पंचायत कार्यालयों को क्षतिग्रस्त कर दिया, इसके अलावा 255 श्मशान घाट, 148 सार्वजनिक शौचालय, 492 प्राथमिक स्कूल और बिजली के 1,000 खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गये थे। वरिष्ठ जिला अधिकारी पद्मश्री बैनाडे ने बताया, ''मुआवजे के लिये राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी जायेगी ।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News