राहुल गांधी बताएं पंजाब में बड़ी कंपनियों से किसानों को नुकसान हो रहा है या लाभ- भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के साथ छल किया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी जी ने किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अपने व्यवहार के अनुसार ही निराधार और अनर्गल आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि राहुल गांधी केरल से सांसद हैं जहां कृषि उत्पाद बाज़ार समिति (एपीएमसी) नहीं है। वह एपीएमसी की मांग को लेकर केरल के किसानों की आवाज़ क्यों नहीं उठाते।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा,‘‘राहुल गांधी बड़े उद्योगपतियों के साथ सरकार के संबंध होने का आरोप लगाते हैं जबकि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘नेस्ले' कांग्रेस शासित राज्य ‘पंजाब' में व्यवसाय कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने पेप्सी के साथ समझौता किया है। इन बड़ी कंपनियों से करार करके अगर पंजाब को नुकसान हुआ तो राहुल गांधी ने अब तक क्या कार्यवाई की? अगर फायदा हुआ तो दूसरे राज्यों को इससे वंचित क्यों करना चाहते हैं। इसे स्पष्ट कर दें।''

त्रिवेदी ने कहा,‘‘पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी वाजपयी जी पर इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने देश विरोधी होने का आरोप लगाकर उन्हे जेल में डाला था। कांग्रेस ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस पर बम धमाके का केस लगाकर हाथ में हथकड़ी पहनाकर सड़क पर चलाया। चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया। अब ऐसे दल के लोग लोकतंत्र के बारे में प्रवचन देते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। किसानों के साथ बेइमानी करने वाली कांग्रेस अब इनकी रहनुमाई करने की कोशिश कर रही है। भारत के किसान इसको समझते हैं।'' भाजपा प्रवक्ता ने कहा,‘‘किसानों के बारे में सरकार संवेदनशील हैं। कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर जी वार्ता के लिए तैयार है। उन्होने पत्र भी लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने भावनात्मक और संख्यात्मक द्दष्टी से किसानों के लिए जो किया है वह अभूतपूर्व है।''

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। उन्होने आरोप लगाया है कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है और मोदी सरकार के खिलाफ खड़ा होने वालों को आतंकी करार दे दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News