Yes Bank संकट पर राहुल गांधी का ट्वीट, पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था कर दी तबाह

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने Yes Bank के मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और उनके विचारों ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करके रख दिया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि Yes Bank नहीं। मोदी और उनके विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया कि भाजपा 6 साल से सत्ता में है। वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है।

PunjabKesari

चिदंबरम ने सवाल किया कि पहले पीएमसी बैंक, अब Yes Bank...क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है? क्या वो अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं? क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक है?'' बता दें कि रिजर्व बैंक ने गुरुवार को सरकार से मशविरा करने के बाद Yes Bank पर रोक लगाई और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है। वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपए मासिक तक निकासी करने की रोक लगाई है। Yes Bank किसी भी तरह का नया ऋण वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News